Tuesday, 24 May 2016

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-24-05-2016-www.KICAonline.com-Hindi

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-24-05-2016-www.KICAonline.com-Hindi


रॉबिन्सन और केन्याई राजनयिक मचारिया कमाउ को एल नीनो और जलवायु मामलों का विशेष दूत नियुक्त किया.
हर दो से सात साल में आने वाले अल नीनो मौसमी बदलाव के कारण बारिश का चक्र प्रभावित होता है और सूखे एवं बाढ़ जैसी स्थिति भी पैदा हो जाती है.


प्रसिद्ध वैज्ञानिक एस के शर्मा को 23 मई 2016 को भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया.
शर्मा डिजाईन, निर्माण, परमाणु उर्जा संयंत्रों के कमीशन एवं संचालन के लिए जिम्मेदार होंगे. उन्हें पांच वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है.

राष्‍ट्रीय हरित न्‍यायधिकरण की केरल पीठ ने राज्‍य के छह प्रमुख शहरों में दस वर्ष से अधिक पुराने हल्‍के और भारी डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ये शहर हैं- राजधानी तिरूवनंतपुरम, कोच्चि, कोल्‍लम, त्रिशूर, कोझीकोड और कण्‍णूर। अधिक प्रदूषण करने वाले ट्रक और बसों जैसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की याचिका की सुनवाई करते हुए पीठ ने अपनी पहली बैठक में राज्‍य सरकार को दो हजार सी सी से अधिक क्षमता वाले

मैनचेस्टर युनाइटेड ने 21 मई 2016 को एफए कप (फुटबॉल एसोसिएशन कप) के फाइनल मुकाबले में क्रिस्टल पैलेस को हारकर ख़िताब जीता.


मैनचेस्टर युनाइटेड ने क्रिस्टल पैलेस को 2-1 से हराया जिसमें दूसरे हाफ में जेसी लिंगार्ड के गोल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वर्ष 2004 के बाद यह पहला मौका है जब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने खिताब जीता है.


नई दिल्ली। मोदी सरकार ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए 13 नए शहरों को चुना है। जिसमें लखनऊ शहर टॉप पर है। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार को फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता के 13 विजेताओं के नामों की घोषणा की है।
जनवरी में इस प्रतियोगिता में जो शहर शामिल नहीं हो पाए थे, उनमें से 23 शहरों ने फास्ट ट्रैक प्रतियोगिता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनी को पवित्र कुरान की दुर्लभ प्रामाणिक पांडुलिपि की प्रतिकृति भेंट की। यह सातवीं शताब्दी की है।
मोदी की निजी वेबसाइट ने कहा है, ‘‘कुफिक लिपि में लिखी यह पांडुलिपि संस्कृति मंत्रालय के रामपुर राजा लाइब्रेरी में है।’’

ब्रिटेन ने मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को राजनीतिक शरणार्थी का दर्जा दे दिया है। यह दावा नशीद के वकील ने किया है। नशीद के चार साल तक राष्ट्रपति रहने के बाद उनका तख्तापलट कर दिया गया था।
मानवाधिकारों के एक प्रसिद्ध अभियानकर्ता और मालदीव के पहले लोकतांत्रिक तौर पर निर्वाचित राष्ट्रपति नशीद (49) को श्रीलंका, भारत और ब्रिटेन की मध्यस्थता वाले एक समझोते के बाद जनवरी में रीढ़ से जुड़ी सर्जरी करवाने के लिए ब्रिटेन जाने की अनुमति दे दी गई थी।


भारत के स्टार क्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने रविवार रात अबुधाबी में एशियाई 6-रेड स्नूकर खिताब जीतकर नया इतिहास रचा। यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार आडवाणी 6-रेड में विश्व और महाद्वीपीय खिताब दोनों को एक साथ जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
दोहरा आईबीएसएफ विश्व सिक्स-रेड स्नूकर चैंपियन ने रविवार रात मलेशिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त कीन हो मो को 7-5 से हराकर खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में अपना दबदबा बनाए रखा। फाइनल उतार चढ़ाव वाला रहा। दोनों 


आज सर्बानंद सोनोवाल असम के सीएम पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियों के पहुंचने की संभावनाएं हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के अतिरिक्त अमित शाह भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे।
बताया जा रहा है कि सोनोवाल के साथ 10 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। बीते रविवार को पीएम मोदी ने सोनोवाल की तारीफ की थी। गौरतलब है कि असम में बीजेपी ने 60 सीटों पर कब्जा किया है।


इसी मामले में कल वह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मिले थे और पूछा था कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से सहमति जताने के बाद भी अब सरकार पलट क्यों रही है।

No comments:

Post a Comment

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

http://www.pratiyogitakiranonline.com/
http://www.kirannews.in/
http://west-bengal-government-jobs.blogspot.in/
http://upscmpsc.blogspot.in/
http://up-government-jobs.blogspot.in/
http://teacherexams.blogspot.in/
http://tamil-nadu-government-jobs.blogspot.in/
http://staffselectioncommission.blogspot.in/
http://spardhaparikshahelp.blogspot.in/
http://sarkari-naukri-kiran.blogspot.in/
http://reasoningexams.blogspot.in/
http://rajasthan-government-jobs.blogspot.in/
http://railwayexams.blogspot.com/
http://punjab-government-jobs.blogspot.in/
http://previous-questionpapers.blogspot.in/
http://pradeepclasses.blogspot.in/
http://policeexams.blogspot.in/
http://mpschelp.blogspot.com/
http://mp-government-jobs.blogspot.com/
http://medical-government-jobs.blogspot.in/
http://maharashtra-government-jobs.blogspot.in/
http://ksbms.blogspot.in/
http://kp-pune.blogspot.in/
http://kp-ahmedabad.blogspot.in/
http://kiranworkfromhome.blogspot.in/
http://kiranprakashan.blogspot.in/
http://kiraninstituteforcareerexcellence.blogspot.com/
http://kirancurrentaffairs.blogspot.in/
http://kirancompetitivecurrentevents.blogspot.in/
http://kicaonline.blogspot.in/
http://karnataka-government-jobs.blogspot.in/
http://iwantgovernmentjob.blogspot.in/
http://it-government-jobs.blogspot.in/
http://gujarat-government-jobs.blogspot.com/
http://government-jobs-kiran.blogspot.in/
http://freecareerhelp.blogspot.com/
http://engineering-government-jobs.blogspot.in/
http://competitivemaths.blogspot.in/
http://competitivegeneralstudies.blogspot.in/
http://competitiveexamhelp.blogspot.in/
http://competitiveenglish.blogspot.in/
http://competitivecurrentaffair.blogspot.in/
http://central-government-jobs.blogspot.in/
http://bihar-government-jobs.blogspot.in/
http://bankexamhelpdesk.blogspot.in/
http://advocate-vakil.blogspot.in/
© Kiran Institute of Career Achievements. (Kiran Prakashan Pvt Ltd.). Powered by Blogger.